कामगारों की नियुक्ति की प्रक्रिया और भी बेहतर की जाएगी
Kuwait Society of Engineers के अंतर्गत काम करने वाले संस्थानों का कहना है कि कामगारों की नियुक्ति की प्रक्रिया और भी बेहतर की जाएगी। कामगारों की नियुक्ति प्रक्रिया पर और भी अच्छी तरह काम किया जायेगा, खासकर भारत और ईजिप्ट के कामगारों के लिए यह प्रक्रिया और भी बेहतर की जाएगी।
Egyptian कामगारों के लिए वर्क परमिट पर लागू पाबंदी जाति रहेगी
इसी बीच Public Authority for Manpower (PAM) के आधिकारिक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार Egyptian कामगारों के लिए वर्क परमिट को जारी करने के लगी पाबंदी को अभी जारी रखा जायेगा। आंतरिक मंत्रालय ने अनुसार यह पाबंदी अगले आदेश तक लागू रहेगी।
प्रतिनिधि भारत भेजने की मांग
उन्होंने यह कहा है कि ईजिप्ट के कामगारों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुवात को लेकर किसी तरह की खबर पर यकीन न किया जाए, ऐसा अभी मुमकिन नहीं है। साथ ही इससे संबंधित किसी तरह का फैसला अगले आदेश तक नहीं लिया जाएगा। वहीं कुवैत के एक प्रतिनिधि ने इस बात की मंजूरी मांगी है कि भारत के यूनिवर्सिटी में आकर उनके टीचिंग पॉलिसी की जांच परख की जाएगी।