पूरी खबर एक नजर,
- विदेश जाने से पहले कर लें यह काम
- जबरदस्ती पर कर सकते हैं MOHRE में शिकायत
- मुवावजे से कहीं बेहतर है अपनी सुरक्षा
काम पर विदेश जाने से पहले देख लें अपनी सुरक्षा
दुबई में भारत समेत कई देशों के लोग प्रवासी कामगार के तौर पर काम करने जाते हैं। लेकिन काम पर जाने से पहले कामगारों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वहां पर उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी कंपनी और नियोक्ता के द्वारा की जाएगी। कई मामलों में ऐसा देखा जाता है कि कंपनी के द्वारा कामगार की सुरक्षा के लिए उचित कदम नहीं उठाए जाते हैं, जिसका भुगतान कामगार को जिंदगी भर करना पड़ता है।
कंपनी की जिम्मेदारी है कामगार की सुरक्षा
आपको यह जानना जरूरी है कि कंपनी के द्वारा साइट पर ऐसे उपकरणों और निर्देशों को लागू करना होता है जिसकी मदद से कामगार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। कामगार को किसी तरह का फिजिकल नुकसान न हो। मंत्रालयों के द्वारा कंपनियों को इन सभी नियमों के पालन का आदेश रहता है।
इसलिए अगर आप किसी कंपनी में काम करने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपनी सुरक्षा देखें। सुरक्षा की उत्तम व्यवस्था ना होने की स्थिति में काम को मना कर सकते हैं। अगर नियोक्ता या कंपनी काम के लिए जबरदस्ती करते हैं तो इसकी शिकायत MOHRE में या संबंधित मंत्रालय में कर सकते हैं।
कामगार को 20 लाख मुवावजा मिला
यह बात अलग है कि साइट पर काम के दौरान घायल हो जाने पर कंपनी के द्वारा मुआवजा दिया जाता है। लेकिन यह रकम आपकी स्वास्थ्य से बढ़कर नहीं है। साथ ही केवल इतनी रकम से आपका और आपके परिवार का जीवन नहीं चल सकता। हाल ही में एक घटना सामने आई है जिसमें दुबई में काम करने वाले कामगार के साइट पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद उसे परमानेंट डिसेबिलिटी से जूझना पड़ा है। उसके परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा दिया गया है। यह रकम कामगार की मदद अवश्य करेगा लेकिन उसके घाव नहीं भर पायेगा। इसलिए अपील की गई है कि काम वहीं करें जहां आपकी सुरक्षा को सर्वोपरि रखा जाए।