XBB Covid-19 variant : गुरुवार को भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर के माध्यम से कहा है कि XBB Covid-19 variant को लेकर सोशल मीडिया खासकर वॉट्सएप पर दिए जा रहे ज्ञान पर भरोसा न करें। मंत्रालय ने कहा है कि WhatsApp groups पर वायरल हो रहे मैसेज गलत और फर्जी हैं। आप इनका यकीन न करें और आगे शेयर भी न करें।
This message is circulating in some Whatsapp groups regarding XBB variant of #COVID19.
The message is #FAKE and #MISLEADING. pic.twitter.com/LAgnaZjCCi
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 22, 2022
XBB Covid-19 variant को लेकर फैलाई जा रही है भ्रामक खबर
मैसेज में कहा जा रहा है कि सभी को मास्क लगाना ही चाहिए क्योंकि Covid-Omicron XBB coronavirus अलग है। इसका आसानी से पता नहीं लगाया जा सकता। संक्रमित व्यक्ति को खासी और बुखार नहीं होता बस भूख कम लगती, ज्वाइंट, गले और सिर में दर्द रहता है। XBB variant डेल्टा वेरिएंट से 5 गुना अधिक घातक है।
“Everyone is advised to wear a mask because the new variant of the Covid-Omicron XBB coronavirus is different, deadly and not easy to detect correctly.
“Infected people will not get cough or have fever”, but will exhibit a limited number of other symptoms such as “joint pain, headache, pain in the neck, upper back pain, pneumonia, and lack of appetite”. Alarmingly, it adds: “The XBB variant is five times more virulent than the Delta variant and has a higher mortality rate than it.”
यह वायरल हो रहा मैसेज पूरी तरह फर्जी है। आप इसपर यकीन न करें। अगर आपको कोई ऐसा मैसेज करता है तो उसे सच्चाई बताएं।