अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजजू ने हज यात्रा 2026 के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर सरकार आगामी हज यात्रा के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर देगी। मंत्री ने हज करने की इच्छा रखने वाले यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वो समय सीमा के अंदर ही आवेदन कर दें।
माइनॉरिटी मिनिस्टर किरेन रिजिजू ने हज समीक्षा बैठक के बाद मीडिया के समक्ष बात करते हुए कहा कि हज 2026 के लिए सभी आवेदकों से फॉर्म भरने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि अगले हफ्ते से हज आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने ये भी कहा है कि हज आवेदक समय सीमा के भीतर ही आवेदन कर दें।
किरेन रिजिजू ने कहा कि हमने 2026 में होने वाली हज यात्रा से जुड़ी तैयारी शुरू कर दी है। हम अगले एक हफ्ते के अंदर हाजियों के रजिस्ट्रेशन के लिए हज पोर्टल को खोल देंगे। जो हाजी अगले साल हज यात्रा पर जाना चाहते हैं उन्हें समय पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सऊदी अरब सरकार ने एक तय टाइमलाइन तय किया है। हमें उसके हिसाब से ही 2026 में हज यात्रा की तैयारी करनी होगी। ट्रेवल एजेंट्स को भी तय टाइमलाइन के तहत ही यात्रा की तैयारी पूरी करनी होगी।
उन्होंने बताया कि 2025 के दौरान हज यात्रा का आयोजन सबसे अच्छा रहा है। इस दौरान सिर्फ 64 हाजियों की fatality हुई, जबकि पिछले साल 200 से ज़्यादा हाजियों की fatality हुई थी। जिन हाजी यात्री की उम्र 65 साल से अधिक है उन्हें अपने साथ एक companion रखना अनिवार्य होगा।