रमजान के पवित्र महीने के दौरान डेली 7 हज़ार meals की व्यवस्था की जाएगी
मंगलवार को Zakat House ने घोषणा की है कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान डेली 7 हज़ार meals की व्यवस्था की जाएगी। Acting Director General of the Zakat House, Dr. Majed Al-Azmi का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के जरिए 13 हॉल्स में खाना की व्यवस्था की जाएगी और मोबाइल कार से देश के अलग अलग इलाकों में सेवा दी जाएगी।
GulfHindi Email Newsletter.
प्रत्येक मस्जिद में दी जाएगी सेवा
कहा गया है कि एक मस्जिद में जरूरत के हिसाब से कम से कम 125 daily meals की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। देश के अंदर ही नहीं बल्कि कुवैत के बाहर भी एशिया, अफ्रीका और यूरोप के 14 देशों में इस प्रोजेक्ट की सेवा दी जाएगी। कुवैती दूतावासों की निगरानी में यह सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस प्रोजेक्ट में कई लोगों ने डोनेट किया है। कुवैत के सभी इलाकों में डोनेशन लिया जा रहा है। सेवा देने के लिए सुबह और शाम में डोनेट किया जा सकता है। रमजान के पवित्र महीने के दौरान इस तरह का डोनेशन किया जाता है और जरूरतमंदों की मदद की जाती है।