Zomato इस सेवा को हटाने की कर रहा है प्लानिंग

Zomato पर 10 मिनट वाली फूड डिलीवरी सेवा का लाभ उठाकर ग्राहकों को काफी अच्छा लगता है लेकिन अब यह सुविधा नहीं मिलेगी। दरअसल, कम्पनी ने इस सेवा को हटाने का निर्णय ले लिया है। Zomato ने 10 मिनट की फूड डिलीवरी सर्विस को मार्च 2022 में शुरू किया था, यानी कि अभी मार्च में इसे एक साल होने को है लेकिन उससे पहले ही इसे हटाया जा रहा है।

किया जायेगा रिब्रांडिंग

बताते चलें कि बाज़ार की उठा पटक के कारण कई कर्मचारियों को लेऑफ का सामना करना पड़ा है वहीं अब यह सेवा भी बंद होने जा रही है। ध्यान रहे कि इस सेवा को कंपनी तत्काल बंद नहीं कर रही है। कम्पनी ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति इस फैसले से प्रभावित नहीं है।

रेस्टोरेंट पार्टनर्स के साथ नए मेन्यू पर काम किया कर रही है कम्पनी 

कम्पनी के मुताबिक इस सेवा से न तो निर्धारित लागत पूरी हुई और न ही डेली क्वांटिटी भी मिली, यही कारण है कि इसे रिब्रांड की तैयारी चल रही है। इस सेवा को Bengaluru, Gurugram और दिल्ली के कुछ इलाकों में शुरू किया गया था। कम्पनी का कहना है कि बिजनेस को रिब्रांड किया जा रहा है और रेस्टोरेंट पार्टनर्स के साथ नए मेन्यू पर काम किया जा रहा है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।