देश में Jio, BSNL, Airtel के जैसे ही लोकल नंबर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और क्लाउड कोलैबोरेशन के लिए मशहूर कंपनी Zoom ने गुरुवार को भारत में अपनी नई सेवा ‘Zoom Phone’ लॉन्च कर दी। इस सेवा के तहत अब भारत में भी लोकल फोन नंबरों का सपोर्ट मिलेगा, जिससे कंपनियों को काफी सुविधा मिलेगी।
महाराष्ट्र से होगी शुरुआत
Zoom ने बताया कि Zoom Phone सेवा की शुरुआत सबसे पहले महाराष्ट्र (पुणे) टेलीकॉम सर्कल से की जाएगी, इसके बाद इसे कर्नाटक (बैंगलोर), तमिलनाडु (चेन्नई), आंध्र प्रदेश (हैदराबाद), मुंबई और दिल्ली में भी उपलब्ध कराया जाएगा। ये सभी भारत के प्रमुख तकनीकी हब हैं, जहां Zoom Phone सेवा बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होगी।
MNCs और घरेलू कंपनियों के लिए फायदेमंद
Zoom के मुताबिक, Zoom Phone सेवा खासतौर पर मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशंस (MNCs) और घरेलू कंपनियों के लिए है, जो अपने हाइब्रिड वर्कफोर्स को बेहतर तरीके से मैनेज करना चाहती हैं। इसके साथ ही Zoom Phone सेवा 50 देशों और क्षेत्रों में ग्लोबल कवरेज प्रदान करती है, जिससे कंपनियों को अपनी टीमों के साथ बेहतर समन्वय बनाने में मदद मिलेगी।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम से मिला लाइसेंस
Zoom को भारत में Unified License with Access और Long Distance License अप्रैल 2023 में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) से मिला था। इसके बाद कंपनी ने भारत में Zoom Phone के लिए एक समर्पित घरेलू इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया, ताकि सभी नियामकीय आवश्यकताओं का पालन किया जा सके।
भारत में लोकल PBX सेवा
Zoom का कहना है कि उनकी क्लाउड PBX (Private Branch Exchange) सेवा भारत के यूनिफाइड टेलीकॉम लाइसेंस की आवश्यकताओं को पूरा करती है, जिसमें एक समर्पित लोकल इंटरकनेक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करना जरूरी है। यह सेवा भारत के लोकल फोन नंबरों के साथ पेश की जा रही है, जो घरेलू और वैश्विक दोनों स्तर पर कंपनियों के लिए एक भरोसेमंद समाधान लाती है।
Zoom के प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग के अध्यक्ष वेलचामी संकरलिंगम ने कहा, “Zoom की क्लाउड PBX सेवा भारत की यूनिफाइड टेलीकॉम लाइसेंस की शर्तों को पूरा करती है, जिससे हम अपने ग्राहकों को एक भरोसेमंद और आधुनिक सेवा प्रदान कर रहे हैं।”