एक सस्ते दर के हवाई यातायात कंपनी cebu pacific ने संयुक्त अरब अमीरात से phillipines की दाम रियायती दर पर देने का ऐलान किया है,जिसके जरिये आप 1जुलाई से लेकर 31 दिसम्बर तक यात्रा कर सकेंगे।

क़ीमत की बात करे तो आपको संयुक्त अरब अमीरात से phillipines के रास्ते तय करने के 85 DH लगेंगे और साथ ही यह सेल कल तक यानि 9 फरवरी तक चलेंगी और नहीं तो जब तक सीटें भर नहीं जाती।

Airlines के ऑफिसियल के सुचना के अनुसार यह सिर्फ एक तरफ के यात्रा तक ही वैध्य है और यह दाम सारे खर्चो को मिलाकर ली जा रही है जैसे टैक्स से लेके फ्यूल के दामो तक।

तो आईये जानते है पूरी जानकारी एक ही नजर में-
1.cebu pacific दे रही है सस्ती यातायात की शुभदा।
2.uae से phillipines की यात्रा सिर्फ 85 धिराम में
3.सेल पीरियड-9फरवरी तक।
4.यात्रा की शुभदा 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक।
5.सिर्फ एक तरफ के यात्रा के लिये मान्य।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.