सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय की एक टीम ने आज बुधवार को सार्वजनिक तौर पर कहा है कि जो भी प्रवासी सऊदी अरब का विजिट वीजा ले रखे हैं उनके लिए सऊदी अरब मुफ्त में एक्सटेंशन देगा. हालांकि इस वीजा का मतलब केवल सऊदी अरब में घूमने फिरने या हॉलिडे मनाने को लेकर ही हैं.

विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम महामारी के दौरान लोगों की वीजा के लिए लगे पैसे को सार्थक करने के लिए किया गया है.

मंत्रालय ने कहा कि वह सारे वीजा जिन्हें जारी किए गए थे लेकिन महामारी के वजह से यात्राओं पर लगे प्रतिबंध के कारण अगर लोग उस विजा पर यात्रा नहीं कर पाए हैं तो उन्हें यह फिर से करने का अवसर दिया गया है.

इससे पहले भी 24 मार्च 2021 को सऊदी अरब ने सारे वीजा धारकों को मुफ्त में ऑटोमेटिक एक्सटेंशन दिया था. अभी तक एक्सटेंशन से सऊदी अरब में लोगों को वापस अपने वीजा पर आने में सहूलियत होगी.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.