सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय की एक टीम ने आज बुधवार को सार्वजनिक तौर पर कहा है कि जो भी प्रवासी सऊदी अरब का विजिट वीजा ले रखे हैं उनके लिए सऊदी अरब मुफ्त में एक्सटेंशन देगा. हालांकि इस वीजा का मतलब केवल सऊदी अरब में घूमने फिरने या हॉलिडे मनाने को लेकर ही हैं.
सऊदी अरब ने VISA EXTEND फिर किया. पहले VISA ले चुके लोग आ सकेंगे KSA.
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) September 22, 2021
विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम महामारी के दौरान लोगों की वीजा के लिए लगे पैसे को सार्थक करने के लिए किया गया है.
मंत्रालय ने कहा कि वह सारे वीजा जिन्हें जारी किए गए थे लेकिन महामारी के वजह से यात्राओं पर लगे प्रतिबंध के कारण अगर लोग उस विजा पर यात्रा नहीं कर पाए हैं तो उन्हें यह फिर से करने का अवसर दिया गया है.
इससे पहले भी 24 मार्च 2021 को सऊदी अरब ने सारे वीजा धारकों को मुफ्त में ऑटोमेटिक एक्सटेंशन दिया था. अभी तक एक्सटेंशन से सऊदी अरब में लोगों को वापस अपने वीजा पर आने में सहूलियत होगी.