QATAR में ईद के मौके पर छुट्टी की घोषणा की गई है। Ministry of Labour ने इस बात की जानकारी दी है कि प्राइवेट सेक्टर कर्मचारियों के लिए ईद के मौके पर छुट्टी की घोषणा की गई है। Eid Al Fitr के मौके पर लंबी छुट्टी की घोषणा की गई है।
सोशल मीडिया के जरिए जारी किया गया बयान
बताते चलें कि मंत्रालय के द्वारा सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी गई है और कहा गया है कि प्राइवेट सेक्टर कर्मचारियों के लिए छुट्टी दी जाएगी। Article (74) of the Labour Law के अनुसार अगर किसी भी प्रतिष्ठा में कामगार की काम की जरूरत पड़ती है तो इस दौरान कामगार का काम ओवर टाइम माना जाएगा और इसके लिए उन्हें पेमेंट करना जरूरी होगा।
बता दें कि Ministry of Endowments (Awqaf) and Islamic Affairs की क्रिसेंट साइटिंग कमिटी ने कहा है कि कतर में ईद का पहला दिन रविवार 30 मार्च 2025 को माना जाएगा। ईद पर कर्मचारियों को 3 दिन की छुट्टी मिलेगी ताकि त्यौहार अपने परिजनों के साथ मना पाएं।