यूएई और भारत के बीच आवागमन प्रक्रिया अब और भी आसान हो जाएगी। यात्रियों के हित में एयरलाइन के द्वारा नया फैसला लिया गया है। Fujairah International Airport ने IndiGo के साथ नए पार्टनरशिप की घोषणा की है। एयरलाइन अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि दोनों शहरों के बीच जल्द ही फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी।

कब से शुरू किया जाएगा विमानों का संचालन?
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Fujairah के लिए विमानों का संचालन मुंबई और Kannur से किया जाएगा। Airline के द्वारा फ्लाइट की सेवा 15 मई से शुरू की जाएगी। भारत के बड़ी संख्या में कामगार यूएई में काम करते हैं। वहां पर आवागमन के लिए फ्लाइट रूट का इस्तेमाल होता है। बेहतर फ्लाइट सेवा के साथ ही यात्रियों के आवागमन को बेहतर किया जा सकेगा।
IndiGo के द्वारा पहले से ही Abu Dhabi, Dubai, Ras Al Khaimah और Sharjah जैसे शहरों के लिए फ्लाइट की सेवा दी जा रही है। इसकी मदद से Fujairah और India के बीच के रिश्तों को बेहतर किया जा सकेगा।




