देश भर में घने कोहरे के कारण कई विमानों को स्थगित करना पड़ रहा है या विमानों में देरी हो रही है। अधिकारियों के द्वारा सोमवार को इस बात की जानकारी दी गई है कि कोलकाता एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के कारण करीब सात विमान में देरी हुई है।
Airport डायरेक्टर ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Netaji Subhas Chandra Bose International Airport (NSCBIA) के डायरेक्टर Pravat Ranjan Beuria के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 7.10 am से लेकर 9 am के बीच एयरपोर्ट पर नो ट्रैफिक मूवमेंट लागू कर दिया गया था। इसमें करीब 60 विमान स्थगित हुए हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर आने वाली करीब 30 विमानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है।
उन्होंने बताया है कि सुबह में 9 am के बाद विजिबिलिटी की कंडीशन ठीक हुई तब विमानों को आगमन की अनुमति मिली। फिर से दुबई से आने वाली Emirates Flight (EK 570) वापस आई। विमानों में देरी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है लेकिन यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया जाता है।