मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक अहम भेंट की। एनडीए को मिलने जा रही बड़ी सफलता पर नीतीश ने पीएम मोदी को अग्रिम बधाई दी। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिन पहले ही, यानी रविवार को दिल्ली पहुंचे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात पहले से ही तय थी।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
चुनाव परिणाम के ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करना राजनीतिक गलियारों में जोर-शोर से चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बैठक में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए की संभावित सफलता पर विचार-विमर्श किया।
चुनाव अभियान के दौरान साथ दिखे
हाल ही में चुनाव अभियान के दौरान पटना में आयोजित प्रधानमंत्री के रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री की कुछ सभाओं में भी नीतीश कुमार की मौजूदगी देखी गई थी।
मोदी कैबिनेट में JDU को जगह?
खबरें यह भी हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जदयू की सहभागिता हो सकती है। इसे आरंभ से ही सुनिश्चित किया जाएगा। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी भाग लेने की संभावना है।