जयपुर में कई स्कूलों को बम से उड़ानें की मिली धमकी
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान की राजधानी जयपुर में कई स्कूलों को बम से उड़ानें की धमकी मिली है। पुलिस ने बताया है कि जयपुर के चार स्कूलों को बम से उड़ानें की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के द्वारा दी गई है। ईमेल मिलने के बाद तुरंत जांच शुरू कर दी गई और स्कूल को खाली करा लिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस, बॉम्ब और डॉग स्क्वायड की टीम
बताते चलें कि Jaipur Police Commissioner Biju George Joseph के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 4 से 5 स्कूलों को बम से उड़ानें की धमकी दी गई है। पुलिस को उन स्कूलों के लिए रवाना कर दिया गया है। मौके पर पुलिस, बॉम्ब और डॉग स्क्वायड की टीम ने पहुंचकर जांच भी शुरू कर दी है।
पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें स्कूलों को बम से उड़ानें की धमकी दी गई थी। वहीं हाल ही में दिल्ली के भी आधा दर्जन सरकारी अस्पतालों को भी बम से उड़ानें की धमकी दी गई थी। अहमदाबाद में भी स्कूलों को बम से उड़ानें की धमकी दी गई है।