IndiGo विमान को डाइवर्ट करने की सूचना मिली है। एयरलाइन के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को दिल्ली से जेद्दा जाने वाली फ्लाइट को कराची की तरफ डायवर्ट किया गया। बताया गया है कि विमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण डाइवर्ट किया गया है।
Airline ने दी है जानकारी
बताते चलें कि एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि एयरक्राफ्ट ने 13 दिसंबर को दिल्ली से 9.15 pm में प्रस्थान किया था और जेद्दा जा रही थी। लेकिन बीच रास्ते में ही मेडिकल इमरजेंसी के कारण विमान की लैंडिंग कराई गई।
बताया गया है कि Delhi-Jeddah flight (6E 63) में मेडिकल इमरजेंसी के कारण Karachi में 11 pm में लैंडिंग कराई गई। बाद में विमान शनिवार 1.55 am में Airbus A321 कराची से निकली और वापस दिल्ली 3.54 am में पहुंच गई। अक्सर कभी भी जब इस तरह की घटना सामने आती है तो तुरंत पायलट के द्वारा इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया जाता है ताकि यात्री की जान बचाई जा सके।