दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से आए दो यात्री गिरफ्तार
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से आए दो यात्रियों को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
कस्टम अधिकारियों की तत्परता
मंगलवार को दिल्ली कस्टम्स के अधिकारियों ने बताया कि दो भारतीय नागरिकों को कस्टम अधिकारियों ने विमान से उतरते ही रोका। उन्होंने बताया कि इन यात्रियों को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
सोने की कीमत
जब्त किए गए सोने का वजन 1430 ग्राम है और इसकी कीमत करीब 91.44 लाख रुपए (लगभग Dh403,374) आंकी गई है।
पहले भी हुई थी कार्रवाई
इससे पहले, 27 मई को, दिल्ली कस्टम्स ने दुबई से मुंबई के रास्ते आए उज़्बेकिस्तान के पांच नागरिकों से 2814 ग्राम सोना जब्त किया था जिसकी कीमत 1.92 करोड़ रुपए (Dh846,962) थी। इन पांच यात्रियों को भी हिरासत में लिया गया है।
विश्व गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के अनुसार, 2022 में भारत में सोने की तस्करी 33 प्रतिशत बढ़कर 160 टन हो गई, जिसका मुख्य कारण 7.5% से 12.5% तक आयात शुल्क में वृद्धि बताया जा रहा है।