Bihar Patna Earthquake. अभी-अभी सुबह 6:40 पर पटना में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. कड़ाके के ठंड के बीच सुबह-सुबह भूकंप के झटका ने काफी डराया.
काफी बड़ा भूकंप काठमांडू में सात के तीव्रता से दर्ज किया गया है जिसके वजह से पूरे बिहार की धरती सुबह-सुबह कांप उठी है, तिब्बत समेत और कई इलाकों में इसका आफ्टर इफेक्ट देखने को मिला है ।
Update: 7.1 के तीव्रता के साथ भूकंप चिन के Shigatse, तिब्बत में आई थी जिसके बाद भारत, नेपाल, बांग्लादेश और भूटान में धरती डॉली हैं।
आज सुबह 6:37 बजे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो लगभग 15 सेकंड तक चले। इसी प्रकार के झटके जलपाईगुड़ी में 6:35 बजे और कूचबिहार में थोड़ी देर बाद महसूस किए गए। स्थानीय निवासियों ने कंपन की सूचना दी, लेकिन अब तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की खबर नहीं है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
पटना में भी आज सुबह दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इनकी तीव्रता 5.3 के आस पास मापी गई हैं, और किसी बड़े नुकसान या हताहत की सूचना नहीं है।
भूकंप की तीव्रता घरेलू भाषा में इतनी थी कि पंखे को हिलते हुए साफ-साफ देखा जा सकता था. इतना ही नहीं भूकंप लगभग 10 सेकंड से 20 सेकंड तक कम से कम रहा था.
अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में तेज झटके भूकंप के महसूस किए गए हैं।
भूकंप के बाद इस ठंडा में आफ्टरशॉक लोगों को डराने वाला है। जब भी बिहार में भूकंप की बात होती है तो नेपाल के तबाही वाले भूकंप और बिहार के भूकंप को जोड़कर लोग देखते हैं जो की 2014-15 के दरमियान काफी एक्टिव हुआ था और नुक़सान भी काफ़ी ज़्यादा था.