आरबीआई के द्वारा जारी किए गए सभी गाइडलाइन का पालन बैंकों और फाइनेंस प्रतिष्ठानों के लिए जरूरी है। अगर कोई भी प्रतिष्ठान इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही जरूर की जाती है। हाल ही में इन उल्लंघन मामलों में कई प्रतिष्ठान पर कार्यवाही की गई है। शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इस संबंध में जानकारी पेश की है।
किन बैंकों पर लगाई गई है पेनाल्टी?
बताते चलें कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा Equitas Small Finance Bank और India Post Payments Bank के नियम उल्लंघन मामले में पेनाल्टी लगाई गई है। बैंक के अनुसार Equitas Small Finance Bank पर Rs 65 lakh का जुर्माना लगाया गया है। बैंक पर ‘Levy of Foreclosure Charges/Pre-payment Penalty on Floating Rate Term Loans’ आदि से संबंधित नियमों के उल्लंघन का आरोप है।
वहीं India Post Payments Bank Ltd पर RBI के द्वारा ‘Customer Service in Banks’ के नियम उल्लंघन का आरोप है। इस बैंक पर Rs 26.70 lakh की पेनाल्टी लगाई गई है। वहीं Aptus Finance India Pvt Ltd पर पूरा Rs 3.10 lakh का जुर्माना लगाया गया है।