खाड़ी देश में कोरोना से लगातार लोग जूझते जा रहे हैं, इसी वक़त भारत के मंत्रालय ने भारतीय कामगारों के लिए नया फ़ैसला लिया हैं.

कोरोना वायरस (Corona virus) की मार झेल रहे ईरान (Iran) से अपने नागरिकों को बुलाने की तैयारियां कर चुका है. ईरान ने शनिवार को भारत को अपने नागरिकों को ले जाने की परमिश्न दे दी.
ईरान में भारत के दूत गद्दम धर्मेंद्र ने एक ट्वीट में कहा, हम उन भारतीयों की वापसी के लिए इंतजाम कर रहे हैं जो भारत वापस जाना चाहते हैं. इसके लिए संबंधित अधिकारियों से बात चल रही है.

जानकारी के मुताबिक इरान में इस वक्त 100 भारतीय छात्र और 300 तीर्थयात्री फंसे हैं इनमें अधिकतकर कश्मीरी हैं. वहीं तेहरान गुरुद्वारा साहिब भारत आने के लिए सिख परिवारों की मदद कर रहा है.

ईरानी एकेडमिक कलैंडर के मुताबिक नवरोज छुट्टियों में स्कूल और यूनिवर्सिटी 20 मार्च से करीब 20 से 25 दिन के लिए बंद रहते हैं. लेकिन ईरान सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से देश की यूनिविर्सिटी को बंद कर दिया है और स्टूडेंट्स से होस्टल खाली करने को कहा है.GulfHindi.com
प्रवासी कामगारो के लिए बदला सऊदी का नियम. Overtime के लिए अब डेढ़ गुना मिलेगा सैलेरी.
सऊदी अरब में काम करने वाले लाखों भारतीय मजदूरों के लिए एक बहुत बड़ी राहत की खबर आई है। सऊदी सरकार ने घरों में काम करने वाले...
Read moreDetails





