कल यानी कि 29 अप्रैल से भारतीय हज यात्रा सऊदी के लिए रवाना होना शुरू हो जाएंगे। पहली उड़ान 29 अप्रैल को सुबह 2:25 बजे लखनऊ से प्रस्थान करेगी। भारतीय हज तीर्थ यात्रियों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि उनके पास सभी तरह के जरूरी कागजात मौजूद हो।

सऊदी रियाल के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं
इस महीने अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि सऊदी में खर्च के लिए भारतीय तीर्थ यात्रियों को सऊदी रियाल लेना पड़ता है लेकिन अब इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें सऊदी रियाल हज हाउस में ही मिल जाएगा।
बताते चलें कि हज कमिटी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का काउंटर लगवा लिया है जिसके बाद तीर्थ यात्री वहीं से रकम ले सकेंगे। बैंक के काउंटर से सऊदी रियाल मिल जाएगा जिसे सऊदी में खर्च किया जा सकेगा। 50 हजार रुपये कैश जमा करके 2100 सऊदी रियाल ले सकते हैं।




