विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर की गई ठगी
बड़ी संख्या में भारतीय कामगार विदेश में काम करने के लिए जाते हैं ऐसे में वहां पर उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। कई बार ऐसा देखा जाता है कि एजेंट के द्वारा ही कामगार के साथ ठगी की जाती है। एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़ित के साथ करीब ₹300000 की ठगी की गई है।
बताते चले कि हम मामला मदनपुर कस्बा के सिख टोला का है जहां पर एजेंट ने पीड़ित को कुवैत भेज दिया था और वह वहां पर करीब 5 महीने तक फंसा रहा। एजेंट ने उसे फर्जी कंपनी का वीजा लगा कर कुवैत भेज दिया था।
विदेश से वापस लौट कर जब पैसे मांगे तो एजेंट ने जान से मारने की धमकी दी
इस मामले में यह जानकारी मिली है कि जब विदेश से किसी तरह जान बचाकर भारत लौटा तब उसने एजेंट से पैसे की मांग की। इस पर एजेंट बिगड़ गया और पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है।