चीन में मिले वायरस के कारण तहलका मचा है। HMPV नामक यह वायरस अब भारत में भी पाया गया है जिसके कारण लोगों में दर का माहौल है। दरअसल भारत में इस वायरस के दो पीड़ित बेगलुरु और एक पीड़ित अहमदाबाद में पाए गए हैं।
भारत में छोटे बच्चों में पाया गया यह वायरस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु में 8 महीने बच्चे और तीन महीने की बच्ची और अहमदाबाद में 2 महीने के बच्चे को इस वायरस से संक्रमित आया गया है। पीड़ित बच्चों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है और बताया गया है कि उनकी स्थिति स्थिर है। इस मामले में है आने वाली बात यह है कि बच्चों का किसी तरह की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है इसके बावजूद भी उन्हें पीड़ित पाया गया है।
भारत सरकार के द्वारा की गई अपील
इस मामले में भारत सरकार के द्वारा अपील की गई है कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह वायरस नया नहीं है और पहले भी अलग अलग देशों मे पाया जा चुका है। इस वायरस से पीड़ित लोगों में सर्दी, बुखार, सिर और बदन दर्द, थकान, सांस लेने में तकलीफ, भूख की कमी आदि हैं। दरअसल Indian Council of Medical Research के द्वारा रेस्पिरेटरी प्रोब्लम्स की जांच वाले शिविर में respiratory viral pathogens की चेकिंग की जा रही है। जिसमें बच्चों के पीड़ित होने की बात कही गई है।