राज्य सरकारों के द्वारा अलग-अलग योजनाओं की मदद से महिलाओं को आर्थिक सुविधा प्रदान की जा रही है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ताकि वह अपना जीवन यापन अच्छी तरह से कर सकें। इसके लिए महिलाओं को अपनी पात्रता साबित करनी होती है ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। झारखंड सरकार के द्वारा मैया सम्मान योजना की सुविधा महिलाओं को दी जाती है लेकिन अब इसमें बड़ा अपडेट सामने आया है।

क्या है मैया सम्मान योजना का अपडेट?
दरअसल इस बात की जानकारी दी गई है कि जिन भी लाभुक मंईयां सम्मान योजना का लाभ अप्रैल में मिलने है उनका पैसा रुक सकता है। जिन भी लाभुकों का बैंक एकाउंट का आधार सिडिंग नहीं है उन्हें यह काम जल्द ही पूरा कर लेना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खाते में पैसा नहीं आ पाएगा।
बताते चलें कि प्रत्येक लाभुक को प्रति माह 2500 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। लेकिन इसके लिए सभी दस्तावेज का दुरुस्त रहना काफी जरूरी है। जिले के करीब दस हजार लाभुकों का आधार सीडिंग नहीं हो पाई है जिस कारण उन लोगों का पैसा रुक सकता है। पैसे के लिए फिर प्रखंड से जिला कार्यालय तक परेशान होना पर सकता है।




