आज के घर-घर की बात करें तो बड़ी फैमिली के लिए 7-सीटर कार की बढ़ती हुई मांग से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में अगर 7-सीटर कारों की बात हो और मारुति अर्टिगा का नाम न आए, ये संभव नहीं है। देश के 7-सीटर सेगमेंट में मारुति अर्टिगा लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए है। इस बजट MPV के सामने कई महंगे और लग्जरी मॉडल भी अपना बोरिया-बिस्तर समेटते नजर आ रहे हैं।
मारुति अर्टिगा के लौह कवच को भेदने के लिए कई खिलाड़ी मैदान में हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो इस लिस्ट में पिछले कई महीनों से नंबर-2 पोजीशन पर बनी हुई है, लेकिन अर्टिगा को पछाड़ने में अभी तक नाकाम रही है। इसके साथ-साथ मारुति ईको, महिंद्रा XUV700, इनोवा हाइक्रॉस, किआ कैरेंस और कई अन्य उभरते मॉडल अपनी जगह बनाने की कोशिश में हैं।
नवंबर 2024: शीर्ष 7-सीटर कार सेल्स
मारुति अर्टिगा की नवंबर 2024 में धूम रही, जब इसकी 15,150 यूनिट बिकीं। वहीं पिछले साल नवंबर में ये आंकड़ा 12,857 था, जिसमें 18% की वृद्धि देखी गई। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने भी निराश नहीं किया, इसकी 12,704 यूनिट बिकीं, जो पिछले साल के मुकाबले 4% की बढ़त है।
मारुति ईको ने 10,589 यूनिट्स बेचकर अपनी स्थिरता दिखाई, ठीक उसी तरह महिंद्रा XUV700 ने 9,100 यूनिट्स की बिक्री की, जोकि पिछले वर्ष की बिक्री से 26% ज्यादा हैं।
इनोवा हाइक्रॉस की बिक्री 7,867 यूनिट्स पर पहुंची, जबकि किआ कैरेंस ने 23% की विकास दर के साथ 5,672 यूनिट्स बेचे। कुछ उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले, जैसे टोयोटा फॉर्च्यूनर और मारुति XL6 की बिक्री में कमी आई।
हुंडई अल्काजार, टोयोटा रुमियन, टाटा सफारी और टाटा हैरियर जैसे मॉडल भी अपनी-अपनी जगह बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। वर्ष 2024 में ऐसे कई अवसर आएंगे जब ये मॉडल्स अपने दम पर कुछ खास कर दिखाएँगे।
मारुति इनविक्टो की भी जिक्र होनी चाहिए, जिसकी 434 यूनिट्स नवंबर 2024 में बिकीं, पिछले साल ये आंकड़ा 296 था।
1. Maruti Suzuki Ertiga – Petrol Variants
a. Ertiga LXi (Manual Transmission)
- Ex-Showroom Price: ₹8,64,000
b. Ertiga VXi (Manual Transmission)
- Ex-Showroom Price: ₹9,78,000
c. Ertiga ZXi (Manual Transmission)
- Ex-Showroom Price: ₹10,78,000
d. Ertiga ZXi+ (Manual Transmission)
- Ex-Showroom Price: ₹11,83,000
e. Ertiga VXi AT (Automatic Transmission)
- Ex-Showroom Price: ₹11,28,000
f. Ertiga ZXi AT (Automatic Transmission)
- Ex-Showroom Price: ₹12,33,000
g. Ertiga ZXi+ AT (Automatic Transmission)
- Ex-Showroom Price: ₹13,08,000
2. Maruti Suzuki Ertiga – CNG Variants
a. Ertiga VXi CNG (Manual Transmission)
- Ex-Showroom Price: ₹10,73,000
b. Ertiga ZXi CNG (Manual Transmission)
- Ex-Showroom Price: ₹11,83,000
3. Key Specifications
- Engine: 1.5L K15C Smart Hybrid Petrol Engine
- Power Output:
- Petrol: 103 PS @ 6000 rpm
- CNG: 88 PS @ 6000 rpm
- Torque:
- Petrol: 136.8 Nm @ 4400 rpm
- CNG: 121.5 Nm @ 4200 rpm
- Transmission Options:
- 5-Speed Manual Transmission (MT)
- 6-Speed Automatic Transmission (AT) with Paddle Shifters
- Seating Capacity: 7-Seater
4. Mileage (Fuel Efficiency)
- Petrol Variants:
- Manual Transmission: Up to 20.51 km/l
- Automatic Transmission: Up to 20.30 km/l
- CNG Variants: Up to 26.11 km/kg