देश में इस बार मानसून काफी अच्छा रहा है और यह मानसून कई इलाकों में इतनी अत्यधिक बारिश कर चुका है की बाढ़ जैसी स्थितियां कई जगह से देखने को मिल रही हैं. इसी क्रम में देश के प्रमुख IT आर्थिक शहर में भारी बारिश देखने को मिली है जिसके वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है.
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बारिश ने इस कदर मौजूदा समय में लोगों को परेशान किया है की सभी प्रमुख सड़कों और इलाकों में जल जमाव और बाढ़ जैसे स्थिति देखने को मिल रही है. कई इलाकों में तो रेस्क्यू ऑपरेशन तक चलाए जा रहे हैं ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके.
मौसम विभाग ने चेताया तो दो दिन के लिए स्कूल बंद का हुआ एलान.
ताजा जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने हैदराबाद जिले में भारी बारिश के फोरकास्ट जारी किए हैं. भारी बारिश इस भारी मात्रा में हो सकता है कि लोगों को बाहर निकालने के बाद घर लौट इत्यादि में काफी दिक्कतें हो सकती हैं.
मौसम विभाग के इस नए चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकार ने अपने विशेषज्ञों के साथ बैठक की और 2 सितंबर को प्रिकॉशन के तहत सारे स्कूल में छुट्टियां घोषित कर दी गई है. सरकारी आदेश जारी कर दो सितंबर को स्कूल बंद रखने का आदेश पूरे हैदराबाद में जारी किया गया है.