अजीबो गरीब घटना आई सामने
उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक बिना हेलमेट के ऑडी कार चलाने वाले व्यक्ति पर यूपी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ₹1000 का चालान काटा गया है। पीड़ित Bahadur Singh Parihar झांसी के रहने वाले हैं और truckers’ union के यूनियन के प्रेसिडेंट भी हैं।
Bahadur Singh Parihar अब हेलमेट पहनकर ही चलाते हैं ऑडी
चालान मिलने के बाद जब उन्होंने अपनी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की तो पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलेक्शन के बाद ही इस मामले में कार्यवाही की जाएगी। जाहिर सी बात है इस बात पर अगर किसी वाहन चालक का चालान कटने लगा तो यह हैरत की बात होगी। यह मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ऐसी स्थिति में पीड़ित ने एक नया तरीका निकाला है और वह अब अपनी कर ड्राइविंग के समय हेलमेट पहनते हैं। मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इस मामले में किसी तरह की कार्यवाही अब इलेक्शन के बाद ही की जाएगी इसलिए पीड़ित हेलमेट पहनकर ही कार चलाने के लिए मजबूर हैं।