सरकार के द्वारा राशन कार्ड की सुविधा केवल जरूरतमंद और गरीब लोगों की लिए ही दी जाती है लेकिन इसमें कोई अपात्र लोग भी शामिल होकर इसका गलत फायदा उठाते हैं। ऐसे ही लोगों पर शिकंजा करने के लिए सरकार ने ईकेवाईसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है और सभी के लिए अनिवार्य भी कर दिया है। अगर आप चाहते हैं कि आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट से नहीं काटा जाए तो आपको यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
e-KYC के जरिए केवल पात्र लोगों को ही दी जाएगी राशन की सुविधा
इस बात की जानकारी दी गई है कि केवल पात्र लोगों को ही e-KYC के जरिए राशन की सुविधा दी जाएगी। इससे राशन कार्ड में फ्रॉड करने वाले आरोपियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। नजदीकी सरकारी राशन दुकान या राशन डीलर के पास जाकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। e-KYC प्रक्रिया के स्टेटस को ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद केवल उन्हीं लोगों को राशन मिल सकेगा जो वाकई में इसके हकदार है। गलत तरीके से इसका लाभ उठा रहे हैं आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा सकेगी और उनका नाम काटकर सेवा बंद किया जायेगा।