रविवार 27 अप्रैल को वाराणसी एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक ने बम होने की धमकी दी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बैंगलोर जाने वाली IndiGo flight से यात्रा कर रहा था जिस दौरान उसने कहा कि उसके पास बम है।

शनिवार रात को एयरपोर्ट पर हुआ हंगामा
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा बताया जाए कि यह जानकारी मिलने के बाद ही एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू हो गया और शनिवार रात को सभी लोग घबरा गए। एक कैनेडा के रहने वाले निवासी ने कहा था कि उसके पास बम है। इसके बाद तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और फ्लाइट को आइसोलेशन बे पर ले जाया गया।
तुरंत इसकी जानकारी Air Traffic Control (ATC) को दी गई। एयरपोर्ट डायरेक्टर Puneet Gupta का कहना है कि फ्लाइट की अच्छी तरह से जांच की गई लेकिन उसमें कोई भी एक्सप्लोसिव नहीं मिला। सभी तरह से सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया गया। पूरी चेकिंग के बाद एयरक्राफ्ट को बेंगलुरु के लिए रविवार सुबह प्रस्थान कराया गया।




