धोखाधड़ी के मामलों में इस कदर बढ़ोतरी हो चुकी है कि किसी व्यक्ति के प्रति पूरी तरह विश्वास कर लेने के बाद भी वो फ्रॉड निकल सकता है इस बात को हमेशा ही याद रखना चाहिए। लोगों के प्रति सावधानी न बरतना किसी भी व्यक्ति के लिए परेशानी का कारण हो सकता है। कुछ ऐसा ही दीपक कुमार नामक युवक के साथ हुआ है। दीपक के साथ हो हुआ उसकी कल्पना वो कभी नहीं कर सकते थे।
दुबई से लौटे थे शादी के लिए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपक कुमार दुबई में कामगार के तौर पर काम करते हैं और अपनी शादी के लिए एक महीने पहले दुबई से जालंधर आए थे। उनकी शादी उनकी प्रेमिका मनप्रीत से होने वाली जिनके साथ वह तीन साल से रिलाइनशिप में थे।
जब शादी का दिन आया तो वह खुशी खुशी अपनी बारात लेकर जालंधर से मनप्रीत के घर मोगा पहुंचे। दरअसल मनप्रीत के परिजन भी इस शादी के लिए राजी थे और उनके द्वारा ‘Rose Garden Palace,’ में शादी की व्यवस्था की गई थी। दीपक मनप्रीत से कभी सामने से नहीं मिले थे और फोन पर इंस्टाग्राम के जरिए उनकी मुलाकात हुई थी। शादी की बातचीत मनप्रीत और दीपक के माता पिता के द्वारा फोन पर ही तय की गई थी। शादी से पहले दीपक ने मनप्रीत को 50 हज़ार रुपए भी दिए थे।
दुल्हन थी गायब और वेडिंग वेन्यू का कहीं नामों निशान नहीं
दीपक जब बारात लेकर मनप्रीत के बताए गए स्थान पर गए तो पता चला कि वहां पर ‘Rose Garden Palace,’ की कोई जगह ही नहीं है। मनप्रीत का भी कोई अता पता नहीं था। जब दीपक ने मनप्रीत को कॉल किया तो फोन से ऑफ था। दीपक को यकीन नहीं हो रहा था कि उनके साथ इस तरह का छल किया गया है। दीपक के पिता काफी दुखी हैं और उनका कहना है कि जो शादी हुई ही नहीं उसपर हमने बहुत सारा खर्च कर दिया। पैसे की तो बात अलग है लेकिन उन लोगों की भावनाओं के साथ जो खेल हुआ उसकी शायद कोई भरपाई नहीं। इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।