सऊदी अरब ने एक बार फिर संक्रमण को रोकने के लिए नया आदेश जारी किया. सऊदी अरब में अब पारिवारिक मेल मिलाप जिसमें पाँच लोग या उससे ज़्यादा है पर प्रतिबंध लगा दिया है.

सऊदी अरब के नए आदेश के अनुसार किसी भी बाहरी जगत के साथ साथ घर के अंदर भी 5 लोगों से ज़्यादा एक साथ इकट्ठा होने पर मनाही है चाहे वह मौक़ा ए रमज़ान क क्यों ना हो.
किसी भी प्रकार की सामाजिक कार्यक्रम पर यथावत प्रतिबंध जारी रहेगा. वैसे भी घर के आस पास यार सामने किसी भी प्रकार का मेल मिलाप या भीड़ इकट्ठा होना क़ानूनी कार्रवाई के लिए मंत्रालय को प्रेरित करेगा.

यहाँ तक की दुकानों में दुकानदार और कामदार भी एक निश्चित दूरी से कम दूरी पर खड़े नहीं हो सकते हैं सबको दो मीटर का फ़ासला बरकरार रखना होगा.GulfHindi.com
बाज़ार में गिरावट के बीच आया 42% तक कमाई का मौका, 4 शेयर जहां बनेंगे भरपूर पैसे.
पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) में कभी गिरावट तो कभी सुधार दिख रहा...
Read moreDetails



