हज तीर्थ यात्रियों के लिए जारी की गई अपडेट
सऊदी अधिकारियों के द्वारा हज तीर्थ यात्रियों के लिए एक अपडेट में यह बताया गया है कि ऐसे यात्री जो क्रॉनिक बीमारियों से जूझ रहे हैं उनके पास यात्रा के दौरान मेडिकल डॉक्यूमेंट होना चाहिए। यात्रा के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और परेशानी होने पर तुरंत उचित मदद पहुंचाई जाए इसके लिए यह काफी जरूरी है।
मंत्रालय ने सोशल मीडिया X के जरिए शेयर की डिटेल
बताते चलें कि सोशल मीडिया x पर सऊदी अधिकारियों के द्वारा यह अपडेट दिया गया है जिसमें कहा गया है कि अगर तीर्थ यात्री किसी ऐसी बीमारी से जूझ रहे हैं जिसके लिए स्पेशल ट्रीटमेंट की जरूरत है तो उन्हें अपने साथ अपना पूरा मेडिकल डॉक्यूमेंट लाना चाहिए ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो।
वहीं विदेशी तीर्थ यात्रियों को यात्रा के पहले Neisseria meningitidis vaccine लेने की जरूरत होगी। इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि सर्टिफिकेट मान्यता प्राप्त संबंधित संस्थान से वेरिफाइड होना चाहिए। Sehaty app पर भी पहले से रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा।