अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ यात्री जो सऊदी में उमरा करने की प्लानिंग कर रहे हैं उनके पास उमरा परमिट का होना जरूरी है। मक्का के ग्रैंड मस्जिद और मदीना के Prophet’s मस्जिद में प्रवेश के लिए परमिट का होना आवश्यक है। Nusuk app से उमराह वीजा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आसान हो गई है।
क्या है Nusuk app?
बताते चलें कि Nusuk app, एप्पल और एंड्रॉयड डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं। यह एक तरह का ऐप है जिसके जरिए उमराह परमिट प्राप्त हो जाएगा। इस ऐप में इमीग्रेशन की डिटेल, उमराह ग्रुप पैकेज, उमराह के दौरान फॉलो किए जाने वाले रिचुअल और मक्का और मदीना के मुख्य स्थानों की जानकारी रहती है।
Nusuk ऐप के जरिए उमराह परमिट के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?
इसके लिए सबसे पहले अकाउंट बनाने के लिए ‘Visitor’ account option में अपना वीजा नंबर, पासपोर्ट नंबर, डेट ऑफ बर्थ, नागरिकता, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस इंटर करना होगा। फिर उमराह के लिए डेट और टाईम चुनें। अब ‘Continue’ पर क्लिक करें। सामने एक नया स्क्रीन दिखेगा जिसमें परमिट और रिजर्वेशन नंबर होगा। परमिट का QR Code होगा। बुकिंग का डेट और टाईम स्लॉट होगा।