सऊदी में प्रवासियों और नियुक्ताओं के लिए नई सुविधा लॉन्च कर दी गई है जिसमें बताया गया है कि अब नियोक्ता प्रवासियों के पासपोर्ट इनफार्मेशन को ऑनलाइन बदल सकते हैं। यह काम आसानी से Absher platform के जरिए किया जा सकता है।

ऑनलाईन बदल सकते हैं पासपोर्ट का इनफॉर्मेशन
नियोक्ता को अब प्रवासी के पासपोर्ट इनफार्मेशन को बदलने के लिए General Directorate of Passports (Jawazat) जाने की जरूरत नहीं है। वह आसानी से घर बैठे ही ऑनलाईन Absher platform के जरिए यह काम कर सकते हैं। इसके लिए नियुक्त को कुछ शुल्क जो कि मात्र SAR 69 होगा, चुकाना होगा।
नियोक्ता यह काम आसानी से Absher प्लेटफॉर्म में जाकर “My Services” section में जाकर कर सकते हैं। नए पासपोर्ट का साफ सुधरा फोटो होना चाहिए। पासपोर्ट में अच्छी तरह पासपोर्ट नंबर और एक्सपायरी डेट होनी चाहिए। सऊदी में प्रवासियों के लिए डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करके जीवन आसान बनाया जा रहा है ताकि उन्हें पासपोर्ट और वीजा संबंधित रिन्यूअल या किसी तरह के बदलाव के दौरान परेशानी का सामना करने की जरूरत न पड़े।




