सऊदी में वर्ष 2024 में करीब 8,074 “Premium Residency” permits जारी किए गए हैं। अलग अलग कैटिगरी के आवेदकों के द्वारा आवेदन किया गया है। इस परमिट की मदद से ग्लोबल टैलेंट और इन्वेस्टमेंट को सऊदी में जगह मिलती है।

इकॉनमी में आयेगी बेहतरी
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इकॉनमी के लिए जॉब क्रिएट करना काफी जरूरी है। इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी विजन 2030 के National Transformation Program के तहत 5,578 “Premium Residency” permits जारी किया जाना था।
वर्ष 2019 में Premium Residency प्रोग्राम को लॉन्च किया गया था। अलग अलग सेक्टर में इससे काफी लाभ मिलने वाला है। घरेलू मार्केट में बेहतरी के लिए यह कदम उठाया गया है। बिजनेस एक्टिविटी में बेहतरी के लिए यह फैसला लिया गया है। सभी से अपील की गई है कि उन्हें लेबर और वीजा नियमों का पालन करना चाहिए।




