भारत और सऊदी के बीच जनवरी में ही समझौता हुआ है जिसके अनुसार वर्ष 2025 में भारत से कुल 175025 तीर्थ यात्री हैं आज पर जा सकते हैं। इनमें से 1,40,020 सीटें हज कमेटी ऑफ इंडिया के लिए आरक्षित हैं और बाकी 35,005 सीटें हज ग्रुप ऑपरेटरों के लिए निर्धारित की गई हैं।

हज मंत्रालय द्वारा प्राप्त करनी होगी लाइसेंस
बताते चलेंगे अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई भर्ती यात्री तीर्थ यात्रा की प्लानिंग कर रहा है तो उन्हें आज मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए लाइसेंस और दूतावास के द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से ही उमराह वीजा के लिए आवेदन करना चाहिए। आवेदकों के पास वैध पासपोर्ट और आवेदन पत्र, स्वास्थ्य और टीकाकरण प्रमाणपत्र और व्यक्तिगत फोटो जैसे दस्तावेज की जरूरत होगी।
ऐसा माना जा रहा है कि हज यात्रा इस साल 4 जून से 9 जून 2025 के बीच होने की संभावना है। यात्री के पास सऊदी अरब द्वारा जारी किया गया उमराह वीज़ा होना चाहिए। इस वीजा का इस्तेमाल जॉब या घूमने फिरने के लिए नहीं किया जा सकता है। इस वीजा के लिए आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं नए नियम के अनुसार अब 18 से 65 वर्ष की महिलाएं बिना पुरुष अभिभावक (महरम) के भी उमराह कर सकती हैं लेकिन इसके लिए उन्हें एक समूह का हिस्सा होने या उनके पति या पिता की अनुमति होनी चाहिए।




