सऊदी के मक्का और मदीना के बीच यात्रा करने के लिए उमराह तीर्थ यात्रियों के लिए Haramain High-Speed Railway एक अच्छा विकल्प है। कहा गया है कि अगर आप रोड से ट्रैवल करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा क्योंकि इससे समय की भी बचत होगी।

वर्ष 2018 में किया गया था लॉन्च
बताते चलें कि इस Haramain High-Speed Railway को वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था। मुख्यत यह हज और उमराह तीर्थ यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होता है। इस ट्रेन की गति 300 km/h तक की हो सकती है और यह यात्रियों को जेद्दाह, मक्का और मदीना में सफर कराता है। दैनिक स्तर पर इस ट्रेन से यात्रियों को करीब 50 ट्रिप की सुविधा मिलती है।
अपने रूट पर यह ट्रेन करीब 5 स्टेशन पर रुकती है। इसके स्टेशन Makkah Station, Al-Sulimaniyah, Jeddah Station, King Abdulaziz International Airport (KAIA) Station, King Abdullah Economic City (KAEC) Station और Madinah Station हैं। इसमें यात्राएं बिजनेस और इकोनॉमी क्लास में यात्रा कर सकते हैं। स्पेशल नीड के बच्चों और यात्रियों को छूट भी मिलती है।




