फ्लाइट की देरी के कारण यात्रियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। कुछ इसी तरह का मामला Air India Express से यात्रा करने वाली यात्रियों को भी हुआ है जिसके बाद एयरलाइन को नोटिस भेज दिया गया है। Dammam-Mangaluru flight के करीब 24 घंटे की देरी होने के कारण एक सऊदी लॉ फर्म ने नोटिस भेज दिया है।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार Air India Express की Flight IX-886 दम्माम से मंगलुरु के लिए आने वाली थी। लेकिन यह फ्लाइट करीब 24 घंटे देर हो गई। अब इस कारण कई यात्री जिसमें सीनियर सिटीजन, बच्चे और मेडिकल जरूरत वाले लोग थे उन्हें गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ा। इसी यात्रियों की तरफ से एयर इंडिया एक्सप्रेस को International Justice Law Firm के द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
यह फ्लाइट 25 मार्च को दम्माम से रात 10:10 में प्रस्थान करने वाली थी। लेकिन यह नहीं बताया गया कि विमान में क्यों देरी हो रही है और यात्रियों को 24 घंटे वैसे ही छोड़ दिया गया। वहीं कई यात्री लंबे समय तक एयरक्राफ्ट में ही बैठे रहें। इस असुविधा के दौरान यात्रियों को कोई भी खास सेवा नहीं प्रदान की गई और उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।