हज के दौरान यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का
सऊदी में हज के दौरान कल मौसम के कारण काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रविवार को प्रेस एजेंसी के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 225 हिट स्ट्रोक का मामला सामने आया है। इन सभी लोगों का ट्रीटमेंट मक्का के Medical Center for Heat Exhaustion and Sunstroke में किया जा रहा है।
अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि यह मंडे आज के दूसरे दिन शनिवार को सामने आए। Mount Arafat रिचुअल को Hill of Mercy के नाम से भी जाना जाता है और हज तीर्थ यात्रियों के लिए यह बेहद ही खास है।
मंत्रालय के द्वारा मान्यता प्राप्त है सेंटर
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह सेंटर Saudi Ministry of National Guard Health Affairs के द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस सेंटर में नई तकनीक से लैस 20 बेड मौजूद हैं। इसकी मदद से हीट स्ट्रेस और हिट स्ट्रोक से लड़ने में मदद मिलती है।
इसके साथ ही तीर्थ यात्रियों को यह सुझाव दिया गया है कि उन्हें समय-समय को पानी पीते रहना चाहिए और अपने साथ एक छाता जरूर रखना चाहिए। साथ ही इस दौरान टेस्ट करने की भी सलाह दी गई है।