स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया अपडेट
सऊदी में स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दिए गए अपडेट में कहा गया है कि ऐसे नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है उन्हें Respiratory Syncytial Virus (RSV) vaccine दिया जाएगा। बता दें कि infectious diseases consultant Dr. Abdullah Mufarreh Asiri ने इस बात की जानकारी दी है कि इस वर्ग के सभी लोगों को यह वैक्सीन लेनी चाहिए।
Sehhaty app के जरिए कर सकते हैं वैक्सीन के लिए बुकिंग
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Sehhaty app के जरिए वैक्सीन ले सकते हैं। इस वर्ग के सभी लोगों को यह वैक्सीन लगाने की सलाह दी गई है क्योंकि यह उस वायरस से रक्षा करता है जो respiratory infections और heart attacks के लिए जिम्मेदार है।
टीकाकरण के बाद बीमारी का खतरा काफी कम हो जाता है। सुरक्षा के लिए काफी जरूरी है कि यह वैक्सीन जरूर लगवाएं। टीका लगवाकर खुद को सुरक्षित रखें और नियमों का पालन करें।