दिल्ली में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) के द्वारा हिन्दी, मैथ समेत विभिन्न विषयों के लिए पीजीटी टीचर की बहाली निकाली है। जल्द ही इसके लिए आवेदन शुरू किया जा सकेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कब से कर सकते हैं आवेदन?
बताते चलें कि इसके लिए आवेदन 16 जनवरी 2025 से कर सकते हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 14 फरवरी 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन dsssb.delhi.gov.in पर सबमिट कर सकते हैं। इसमें आवेदकों को हिन्दी, मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स,कॉमर्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी, पोलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी के लिए भर्ती मांगी गई है।
आवेदकों की उम्र अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है। आवेदक का न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ मास्टर्स और बीएड की डिग्री होना चाहिए। चुने जाने के बाद उन्हें 47,600-1,51,100/- रुपये प्रति माह की तनख्वाह दी जाएगी। सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन जमा करना होगा और एससी, एसटी, पीएच और महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।