हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से हादसे की खबर मिली है जिसमें प्रवासी कामगारों की झुग्गियों में आग लग गई है। यह हादसा वर्मा काॅलोनी में दोपहर करीब 3:45 बजे हुआ है। इस कॉलोनी में करीब दो दर्जन झुग्गियां हैं जिसमें आग लगने के कारण लोगों की जान खतरे में पड़ गई है।
आग किस कारण से लगा यह पता नहीं चल पाया है
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह आग किस कारण से लगा अभी इसके पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने का काम शुरू कर दिया गया। आग लगने के बाद चारों तरफ भागदौड़ शुरू हो गई थी।
चारों तरफ आसमान में काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है। इस महीने में तेज हवाएं चलती हैं जिसके कारण आग ने तेजी से विकराल रूप लेना शुरू किया। जैसे ही इसकी सूचना मिली तुरंत ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई।