सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया X पर Premium tiers के सब्सक्रिप्शन शुल्क को लेकर नई जानकारी दी गई है। बताया गया है कि इनके शुल्क को 35% तक बढ़ा दिया जाएगा।
कब से लागू होगा यह नियम?
बताते चलें कि यह नियम पहले ही December 21, 2024 से लागू हो जाएगा। सब्सक्राइबर्स को अगली बिलिंग साइकिल के लिए नए रेट पर सुविधा प्रदान की जाएंगी। चार्ज की बात करें तो X Premium+ को प्रति महीने ₹1,750 का भुगतान करना होगा जो कि पहले ₹1,300 था। वहीं Premium+ users को एनुअल तौर पर ₹18,300 का भुगतान करना होगा जो कि पहले ₹13,600 था।
यह बताया गया है कि basic X tier subscription के लिए ग्राहकों को ₹243 का भुगतान करना होगा और X Premium subscription के लिए ग्राहकों को ₹650 का भुगतान करना होगा। यह कहा गया है कि Premium+ subscribers को प्रायोरिटी सपोर्ट मिलेगा। वहीं नए फीचर्स जैसे कि Radar, most cutting-edge Grok AI models की भी सुविधा दी जा रही है।