State Bank of India (SBI) के द्वारा नया recurring deposit scheme लॉन्च किया है जिसकी मदद से ग्राहकों को पैसा जमा कर लखपति बनने का अवसर प्राप्त होगा। ऐसे में अगर आप बैंक में खाता खुलवाने या रकम जमा करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
RD में कैसे जमा किया जाता है रकम?
दरअसल, आरडी एक तरह का डिपॉजिट अकाउंट है जिसमें हर महीने पैसे जमा करना होता है। महीने में कितना जमा करना है यह ग्राहक के द्वारा ही अकाउंट खुलवाने के समय ही तय किया जाता है। जिनकी उम्र 10 वर्ष से अधिक है वह अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। बाकी 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का उनके पैरेंट्स या गार्डियन के साथ ही अकाउंट खोला जायेगा।
इंस्टॉलमेंट नहीं भरा गया तो अकाउंट का क्या होगा?
इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर लगातार 6 महीने इंस्टॉलमेंट नहीं भरा गया तो अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। वहीं ग्राहक का सारा पैसा एसबीआई के Savings Bank account में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।