Mangaluru International Airport के द्वारा नए फ्लाइट्स के संचालन की घोषणा की गई है। एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार दिल्ली के लिए डायरेक्ट विमानों की सेवा दी जाएगी। Air India Express के द्वारा दिल्ली और मंगलुरु के बीच विमानों के संचालन की सुविधा प्रदान की जाएगी।

कब से शुरू किया जाएगा Flights का संचालन?
बताते चलें कि Flights का संचालन दोनों शहरों के बीच 1 फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा। दोनों शहरों के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। पहली Mangaluru-Delhi flight में करीब 167 यात्री सवार थे।
क्या होगी टाईमिंग?
फ्लाइट टाइमिंग की बात करें तो Mangaluru International Airport (IXE) से flight, IX 1552 एयरपोर्ट से 6.40am से प्रस्थान करेगी और Delhi International Airport (DEL) में 9.35am में पहुंचेगी। इस रूट पर यात्रियों को डायरेक्ट फ्लाइट की सेवा दी जाएगी। एयरलाइन के द्वारा हर शनिवार को दो वीकेंड फ्लाइट्स की भी सुविधा दी जाएगी। यात्रियों को किफायती कीमत में फ्लाईट टिकट दिया जाएगा।





