1 अप्रैल की शुरुआत होने के साथ ही कई नियम बदल रहे हैं और इसमें सबसे जरूरी नियम वाहन चालकों के लिए बदला गया है. अगर किसी प्रकार का गाड़ी चलाते हैं और वह 15 साल से पुराना है तो आपको उसके लिए अब सड़कों पर भारी-भरकम जुर्माना चुकाना होगा या आपके गाड़ी को जप्त कर लिया जाएगा.
1 अप्रैल से शुरू हो रहा है स्क्रैप नियम.
भारत सरकार के द्वारा जारी किए गए एस्क्रैप नीति 1 अप्रैल से लागू हो रही है जिसने सारे सरकारी वाहनों और प्राइवेट वाहनों को जप्त करने का अधिकार आरटीओ को दिया गया है. यह वैसे वाहन होंगे जो 15 साल का समय सीमा सड़कों पर पूरा कर चुके होंगे.
RTO करेगा गाड़ी का जब्ती करण.
सड़क परिवहन विभाग के तरफ से जांच अभियान 1 अप्रैल से चालू किया जाएगा जिसमें नंबर प्लेट के जारी किए गए सीरीज के आधार पर गाड़ियों को रोका जाएगा और मियाद पूरी कर चुके गाड़ियों को जप्त किया जाएगा.
स्क्रैप नीति के तहत मिलेगा ये फायदा वाहन चालकों को.
अलग-अलग राज्यों में स्क्रिप्ट नीति को लेकर अलग-अलग नीतियां तैयार किए गए हैं. कुछ राज्यों में गाड़ी स्क्रैप करवाने पर अगले गाड़ी की खरीदारी पर रजिस्ट्रेशन टैक्स और रोड टैक्स को कम किया गया है तो वहीं कई राज्यों में इसके लिए अन्य नीतियां घोषित की गई हैं. इस तरह करवाने वाली गाड़ी मालिकों को इसके उपरांत कुछ रुपए भी वापस किए जाएंगे.
दिल्ली में चलेगा विस्तृत अभियान.
G20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली में इस बाबत विस्तृत अभियान छेड़ा गया है और 1 अप्रैल के बाद सड़कों पर और गलियों में लावारिस पार्किंग करके छोड़े गए गाड़ियों को भी स्क्रैप नीति के तहत उठाया जाएगा. इनमें मुख्य रूप से वह गाड़ियां शामिल होंगे जो 15 साल की मियाद पूरी कर चुकी हैं और दिल्ली के गलियों में खड़ी हैं.