इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष जारी
एक ओर जहां पूरी दुनिया नए वर्ष की खुशियों में डूबी हुई है वहीं इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में लोगों ने काफी नुकसान का सामना किया है। इस दौरान हुए क्षति की पूर्ति के लिए इजरायल ने निर्माण कार्य के लिए भारत से सहायता मांगी है। भारत सरकार ने इस मामले में अपना पूरा सहयोग देने की बात कही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार ने यह आदेश दिया है कि उत्तर प्रदेश के करीब 40 हजार निर्माण श्रमिकों को इजरायल भेजा जाएगा। हमले के बाद इजरायल ने सभी फिलिस्तीनियों के सभी परमिट निरस्त कर दिए हैं। ऐसे में लेबर शॉर्टेज के कारण निर्माण कार्य में बाधा आ रही है।
इजराइल में काम करने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?
इजराइल में काम करने के लिए योग्यता की बात करें तो श्रमिक के पास हाईस्कूल तक की शिक्षा और काम का अनुभव भी होना चाहिए। कामगार की उम्र 21 से 45 साल के बीच होना चाहिए। टेस्ट के आधार पर इन्हें काम दिया जाएगा। सैलरी की बात करें तो 6100 इजराइली करेंसी मिलेगी यानी कि करीब 1 लाख 37 हजार 260 रुपये। निर्माण श्रमिकों को एनएसडीसी (नेशनल स्किल डवलपमेंट कारपोरेशन) इंटरनेशनल के जरिए कामगारों को इजराइल भेजा जाएगा।