22 साल बाद खुली किस्मत
कई शेयर होल्डर लंबे समय तक निवेश करके छोड़ देते हैं। हालांकि, उन्हें इससे अधिक रिटर्न की उम्मीद होती है, लेकिन कई लोगों को उनकी उम्मीद से अधिक मिलता है और वह मालामाल हो जाते हैं। ऐसी कंपनियां भी मौजूद होती हैं जो बोनस शेयर देकर निवेशकों की चांदी कर देती हैं। लंबे समय तक निवेश के बाद मिले बड़े रिटर्न से निवेशक खुशी के मारे बेकाबू हो रहे हैं।
22 सालों से शेयर की वैल्यू बढ़ी
बताते चलें कि पिछले 22 सालों से शेयर की वैल्यू इस कदर बढ़ी है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। इस बड़े शेयर के कारण निवेशक करोड़पति बन गए हैं। शेयर की वैल्यू 13.50 रुपये के लेवल से बढ़कर 311.60 हो गई है। यानी कि 1 लाख रुपये को 2.77 करोड़ हो गया है।
1 लाख रुपए लगाए होते तो आज 2.77 करोड़ हो गए हो जाते
वहीं 2017 में कंपनी ने 1:2 बोनस शेयरों का ऐलान किया था। मई 2000 में शेयर की वैल्यू 13.50 थी। इस समय 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 7,407 स्टॉक मिला होता। अब इसकी वैल्यू 2.77 करोड़ हो गई है। यानी कि अगर किसी ने इसमें 22 साल पहले भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड या बीपीसीएल में 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज 2.77 करोड़ हो गए होते।