रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बढ़ाए गए रेपो रेट के बाद केवल फिक्स डिपॉजिट ही नहीं बल्कि सेविंग अकाउंट पर भी ब्याज दरों में बदलाव हो रहे हैं. सबसे पहले फेडरल बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है.

 

फेडरल बैंक सेविंग अकाउंट का नया ब्याज दर.

फेडरल बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट ब्याज दरों में बदलाव करते हुए नया तालिका जारी किया है. मौजूदा रेपो रेट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से 6.25% है.

 

आज 8 दिसंबर से कुछ इस प्रकार फेडरल बैंक के सेविंग अकाउंट पर ब्याज मिलेगा.

अधिकतम सेविंग अकाउंट पर ब्याज 50 करोड़ से ऊपर के बैलेंस पर है जिसका दर मौजूदा आरबीआई रेपो रेट 6.25% से 0.5% कम करके अर्थात 6% है.

 

मार्केट में सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज देने वाले और भी हैं कई बेहतरीन विकल्प.

Bank Interest Rate
Ujjivan Small Finance Bank Limited 7.00%
Utkarsh Small Finance Bank Limited 7.00%
DCB Bank Ltd. 7.00% (from Rs. 25 Lakh to less than Rs. 2 crore on the incremental balance)
AU Small Finance Bank Limited 7.00% (Balances from Rs. 25 Lakh to less than Rs. 1 crore)
Fincare Small Finance Bank Limited 7.00% (Balances above Rs. 5 Lakh and including Rs. 1 crore)
Jana Small Finance Bank Limited 6.50% (Balances more than Rs. 50 Lakh and up to Rs. 50 crore)
ESAF Small Finance Bank Limited 6.5% (Above Rs.15 Lakh (i.e. for incremental amount above Rs.15 Lakh)
RBL Bank Ltd. 6.50% (Above Rs. 25 Lakh and up to Rs. 1 crore)
Suryoday Small Finance Bank Limited 6.25%
Bandhan Bank Ltd. 6.25%

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment