वीजा को लेकर बदला नियम
ट्रैवल एजेंट से मिली जानकारी के अनुसार दुबई में अब टूरिस्ट वीजा को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है। ऐसे कहा गया है कि दुबई जाने वाले लोगों को टूरिस्ट वीजा एक्सपायर होने के बाद मिलने वाला 10 दिन का ग्रेस पीरियड नहीं दिया जाएगा।
बताते चलें कि पहले यह नियम था कि अगर कोई व्यक्ति दुबई टूरिस्ट वीजा पर जाता है और उसका वीजा एक्सपायर हो जाता है तो वह है बिना किसी अतिरिक्त जुर्माने के 10 दिन के लिए और दुबई में आराम से रह सकता था। यानी कि वीजा एक्सपायर होने के बाद भी 10 दिन दुबई में वीजा की वैधता होती थी।
कितना लगेगा जुर्माना?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर कोई वीजा पर ओवरस्टे करता है तो उसे प्रतिदिन Dh50 के हिसाब से जुर्माना चुकाना होता है।
हालांकि Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन उम्मीद है जल्द ही इस पर बयान सामने आएगा।